- जिले में तीन अस्पतालों में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
- जिला अस्प्ताल, ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू और कृष्णगंज CHC में चल रहा कोरोना वैक्सीन की ड्राई रन
- पूरे प्रोटोकॉल के तहत मरीजों को लगाया जा रहा है टीका
- सीएमएचओ राजेश कुमार की देखरेख में चल रहा है ड्राई रन
COVID-19 Vaccine : प्रदेश के 33 जिलों में 102 सेंटर्स पर होगा वैक्सीन का ड्राई रन - second phase dry run in rajasthan
10:45 January 08
सिरोही में वैक्सीन का ड्राई रन
10:29 January 08
जोधपुर में वैक्सीन का ड्राई रन
- एमडीएम अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का ड्राई आज
- ग्रामीण क्षेत्र में बिलाड़ा में होगा ड्राई रन
- एमडीएम अस्पताल को मॉडल वेक्सीनेशन सेंटर के रूप में करेंगे विकसित
10:27 January 08
कोटा में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
- कोटा में आज 4 जगह पर होगा कोविड वैक्सीन का ड्राई रन
- मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल विज्ञान नगर डिस्पेंसरी मंडाना स्वास्थ्य केंद्र और तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में होगा ट्रायल
- सभी जगह सीएमएचओ व मेडिकल कॉलेज की टीम ने कर ली है पूरी तैयारी
- ऑनलाइन होगी रजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया
- आरसीएचओ डॉ. देवेंद्र झालानी ने बताया कि कबर्ड वैक्सीनेशन का सभी स्क्रैप रखने और एक्यूरेसी जांचने के लिए किया जा रहा है ड्राई रन
10:26 January 08
अजमेर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
- अजमेर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
- जिले में बनाए गए हैं तीन केन्द्र
- जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, मित्तल अस्पताल एवं सुरसुरा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन आज
10:25 January 08
भरतपुर में कोरोना का ड्राई रन
- भरतपुर जिले में तीन अस्पतालों में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
- जिला RBM अस्प्ताल, जिंदल हॉस्पिटल और नदबई CHC में चल रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
- पूरे प्रोटोकॉल के तहत मरीजों को लगाया जा रहा टीका
08:38 January 08
कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
जयपुर. कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे फेज का ड्राई रन राजस्थान के अलग-अलग जिलों में 8 जनवरी को आयोजित होगा. प्रदेश के 33 जिलों में 102 सेंटर्स बनाए गए हैं. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में तीन सेंटर्स पर यह ड्राई रन चलेगा और जयपुर सीएमएचओ प्रथम की ओर से तीनों सेंटर पर तैयारी पूरी कर ली गई हैं.
जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जनवरी को पहले फेज का ड्राई रन आयोजित किया गया था. जहां पूरे प्रदेश में करीब 18 सेंटर तैयार किए गए थे और अब प्रदेश में 8 जनवरी को दूसरे फेज का ड्राई रन शुरू किया जा रहा है और इसे लेकर राजधानी जयपुर में तीन सेंटर तैयार किए गए हैं. जिसमें कॉमेडी अस्पताल, सीएचसी जामडोली और सीके एस अस्पताल को शामिल किया गया है. पहले फेज की तरह दूसरे फेज में भी हर सेंटर पर 25 हेल्थ वर्कर इस dry-run में शामिल होंगे.
कोटा में ड्राई रन
कोटा मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की वैक्सीन स्टाफ और पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस स्टूडेंट्स को भी लगाई जाएगी. इसमें संविदाकर्मी, वार्ड बॉयज, स्वीपर, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर और नर्सिंग स्टूडेंट को भी शामिल किया जाएगा. इसके लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में वैक्सीनेटर को ट्रेनिंग दी गई है.
नागौर में ड्राई रन
नागौर जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन आज तीन चिकित्सा संस्थानों में किया जाएगा. JLN अस्पताल, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासनी तथा इंदिरा कॉलोनी स्थित लाइफलाइन अस्पताल मे तैयारियां पुरी हैं.