जयपुर. प्रदेश में पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर बनी कैबिनेट सब कमेटी की दूसरी बैठक शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक के बाद डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि भौगोलिक तौर पर जहां दूरियां ज्यादा है और जनसंख्या अनइवन है, उसमें सुधार का प्रयास रहेगा और प्रशासनिक तौर पर जो बेहतर होगा, उसी को ध्यान में रखते हुए नया सीमांकन किया जाएगा.
इसे लेकर कलेक्टरों की रिपोर्ट आ चुकी है. अधिकारी जल्द ही फाइनल रिपोर्ट तैयार करेंगे और निर्वाचन विभाग के वोटिंग लिस्ट जारी करने से पहले यह काम पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि पायलट ने कहा कि कलेक्टर की रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन हकीकत यह भी सामने आ रही है कि कलेक्टर की लापरवाही से 20 जिलों में नई प्रस्तावित पंचायतों को नोटिफाई नहीं किया गया. इससे अब कैबिनेट सब कमेटी पंचायत पुनर्गठन को लेकर 5 नवंबर तक निर्वाचन आयोग को इसकी प्रति भेजेगी.