राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर कॉट्योर शो : ब्राइडल के साथ इंडो वेस्टर्न का दिखेगा फैशनेबल तड़का - rajastahn news

गुलाबी शहर में 'जयपुर कॉट्योर शो' का सेकंड लुक लॉन्च किया गया. इस दौरान खूबसूरत मॉडल्स ने डिजाइनर कलेक्शन की झलक पेश की. 3 और 4 मार्च को जयपुर कॉट्योर शो के सातवें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है.

jaipur news, rajastahn news, जयपुर कॉट्योर शो, जयपुर में मालवीय नगर, जयपुर में फैशन शो
जयपुर कॉट्योर शो

By

Published : Feb 23, 2020, 11:45 PM IST

जयपुर.गुलाबी शहर में 3 और 4 मार्च को जयपुर कॉट्योर शो के सातवें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है. मालवीय नगर स्थित रिसोर्ट में शो का सेकंड लुक लॉन्च किया गया है. इस दौरान खूबसूरत मॉडल्स ने डिजाइनर कलेक्शन की झलक पेश की.

'जयपुर कॉट्योर शो' का सेकंड लुक लॉन्च

इस दो दिवसीय शो में चार सेलेब्रिटीज, दो टीवी स्टार, देश भर से 16 डिजाइनर, दो फेमिना मिस इंडिया, 34 फीमेल मॉडल्स और 15 मेल मॉडल्स अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगी. आने वाले सीजन को देखते हुए मॉडर्न ब्राइडल के लिए समर ब्राइडल कलेक्शन खास होगा.

पढ़ेंःपदोन्नति में आरक्षण को लेकर एसटी-एससी मंच ने जताया विरोध, ज्ञापन भी सौंपा

शिवानी सोनी अपने कलेक्शन में इंडो वेस्टर्न के साथ फ्यूजन कलेक्शन शोकेस करेंगे. जिसमें कलर्स का खास ध्यान रखा जाएगा. सोनी ने बताया कि शो में हमारे कलेक्शन को शो केस करने के लिए पंजाबी सिंगर और बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना शो स्टॉपर के तौर पर मौजूद रहेंगी. साथ ही दमन से जाने-माने फैशन डिजाइनर ब्राइडल कलेक्शन शोकेस करने जा रहे हैं.

मोहित ने बताया कि इस बीच शो स्टॉपर के तौर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी को रैंप पर मेरा कलेक्शन शोकेस करेंगी. ट्रेंड्स को देखते हुए मेरे ब्राइडल कलेक्शन में ब्राइट कलर्स और ब्लॉक प्रिंट देखने को मिलेंगे. वहीं ज्वेलरी में गल्फ कंट्री की डिज़ाइन देखने को जो मिलेगी वह पोलकी, जड़ाऊ और एमराल्ड से बनी होगी. इसी के साथ इस बार समर ब्राइडल डिज़ाइन को शोकेस किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details