जयपुर.एक साल से रीट परीक्षा का इंतजार कर रहे बेरोजगारों का इंतजार और बढ़ गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 दिसंबर तक रीट की विज्ञप्ति निकालने पर रोक लगा दी है. आयोग ने रीट में दी गई अंकों की छूट से वर्ग विशेष के प्रभावित होने से आचार संहिता का उल्लंघन होने की बात कहते हुए, शिक्षा विभाग की विज्ञप्ति पर रोक लगाई है. हालांकि सीएम अशोक गहलोत ने बेरोजगार युवाओं को कुछ राहत देने की कोशिश जरूर की है.
सीएम ने रीट शिक्षक भर्ती- 2018 की दूसरी सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने करीब 54 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती निकाली थी. इनमें 3,500 पद खाली रह गए थे. इन पदों पर अब दूसरी सूची जारी की जाएगी. इस संबंध में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि विभागीय लापरवाही की वजह से रीट शिक्षक भर्ती- 2018 में 3,500 से ज्यादा पद खाली थे.