राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET 2018 में नियुक्ति से वंचित बेरोजगारों को सीएम गहलोत की बड़ी सौगात - राजस्थान में बेरोजगारों को मिलेगी राहत

निर्वाचन आयोग ने 11 दिसंबर तक रीट की विज्ञप्ति निकालने पर रोक लगाई है. इससे निराश प्रदेश के बेरोजगारों के लिए प्रदेश के मुखिया ने एक राहत भरा ऐलान किया है. सीएम ने रीट शिक्षक भर्ती- 2018 की दूसरी सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं.

रीट शिक्षक भर्ती 2018, राजस्थान में बेरोजगार, gehlot government, jaipur latest news, rajasthan latest news, Unemployed in Rajasthan, Reet Teacher Recruitment 2018, राज्य निर्वाचन आयोग, State Election Commission
3,500 बेरोजगारों को मिलेगी राहत

By

Published : Nov 30, 2020, 2:30 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 6:53 AM IST

जयपुर.एक साल से रीट परीक्षा का इंतजार कर रहे बेरोजगारों का इंतजार और बढ़ गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 दिसंबर तक रीट की विज्ञप्ति निकालने पर रोक लगा दी है. आयोग ने रीट में दी गई अंकों की छूट से वर्ग विशेष के प्रभावित होने से आचार संहिता का उल्लंघन होने की बात कहते हुए, शिक्षा विभाग की विज्ञप्ति पर रोक लगाई है. हालांकि सीएम अशोक गहलोत ने बेरोजगार युवाओं को कुछ राहत देने की कोशिश जरूर की है.

3,500 बेरोजगारों को मिलेगी राहत

सीएम ने रीट शिक्षक भर्ती- 2018 की दूसरी सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने करीब 54 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती निकाली थी. इनमें 3,500 पद खाली रह गए थे. इन पदों पर अब दूसरी सूची जारी की जाएगी. इस संबंध में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि विभागीय लापरवाही की वजह से रीट शिक्षक भर्ती- 2018 में 3,500 से ज्यादा पद खाली थे.

यह भी पढ़ें:Covid 19: गहलोत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा

ऐसे में बेरोजगार संघ सीएम से लगातार भर्ती की दूसरी सूची निकालने की मांग कर रहा था. बेरोजगारों के प्रति सीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दूसरी सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं. विभाग के अधिकारियों की माने तो दिसंबर में ही ये सूची जारी कर दी जाएगी. वहीं सोमवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से संभाग मुख्यालयों पर कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा का आयोजन भी किया गया. हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण केवल 52 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे.

Last Updated : Nov 30, 2020, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details