जयपुर.प्यार और रोमांस से भरपूर बुक पॉकेटफुल स्टोरीज 2.0 का दूसरा संस्करण मंगलवार को क्रॉसवर्ड में लांच किया गया. पेंग्विन इंडिया की ओर से प्रकाशित बेस्ट सेलिंग रोमांस लेखक दुर्जोय दत्ता इस बुक के सह लेखक है. पिछले साल एंगेज पॉकेटफुल स्टोरीज की सफलता के बाद यह फिक्शन के लिए बेस्ट सेलर की लिस्ट में शामिल हुई.
पुस्तक में लेखक ने अपने प्यार और रोमांस के अप्रत्याशित पलों को 400 कैरेक्टर्स में व्यक्त किया है. इस किताब में 400 सर्वश्रेष्ठ कहानियों को शामिल किया गया है जिन्हें दुर्जोय ने अपने अंदाज में पेश किया है. पुस्तक एंगेज पॉकेट फुल ऑफ स्टोरीज 2.0 इन्हीं छोटी कहानियों का संकलन है. दुर्जोय दत्ता ने कहा कि दुनिया को प्यार और रोमांस करते हुए एक नए प्रिज्म से देखना एक अनूठा अनुभव है.