शिवपुरी/जयपुर.कोलारस के शासकीय माधव राव सिंधिया महाविद्यालय ग्राउंड पर अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. मैच के दूसरे दिन यूपी (उत्तर प्रदेश) क्रिकेट टीम ने राजस्थान क्रिकेट टीम को एक विकेट से हराकर जीत का ताज हासिल किया. इसके साथ ही यूपी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई हो गई है.
कैसा रहा मैच
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी राजस्थान की टीम ने ओपनर बल्लेबाज कपिल यादव ने 71 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 160 रन का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करने उतरी यूपी की टीम ने खास शुरुआत नहीं की. लेकिन सभी खिलाड़ियों ने मिलकर अंतिम ओवर में विजय चौका लगाकर जीत दर्ज कर ली. राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कपिल यादव ने तीन विकेट लिए.
यह भी पढ़ें:सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर सुनवाई आज...
कपिल यादव बने मैन ऑफ द मैच
इस मैच का मैन ऑफ द मैच तीन विकेट और 71 रन बनाने वाले कपिल यादव को बनाया गया. इससे पहले मुख्य अतिथि ट्रैफिक सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने केपीएल टूर्नामेंट की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों से हमारे क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा मिलता है. साथ ही ऐसे आयोजनों से हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं भी निकल कर सामने आती हैं.