जयपुर. विद्याधर नगर जोन क्षेत्र में जोन कार्यालय और सतर्कता शाखा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चार अवैध निर्माणों पर सीज और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. यहां की गई कार्रवाई में भूखंड संख्या 131, जगन्नाथपुरी-ए झोटवाड़ा में कबाड़ और टीन शेड हटवाकर सीज किया. भूखंड संख्या 121, बाहुबली नगर झोटवाड़ा में सड़क/सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्तकिया गया.
भूखंड संख्या 57, परमानंद नगर झोटवाड़ा में बिना इजाजत किए जा रहे अवैध निर्माण को सीज किया. भूखंड संख्या 99, गोल्डन बेकरी चौराहे के पास झोटवाड़ा में बिना इजाजत किए जा रहे अवैध निर्माण को सीज किया. बता दें कि ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के विद्याधर नगर जोन दौरे के दौरान इन अवैध निर्माणों की शिकायतें मिली थी. जिन पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.