जयपुर. शहर में बुधवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब में एसडीपीआई के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. इस दौरान सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को काला कानून बताकर इनका विरोध करने और इन्हें वापस लेने की मांग कर रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा की है. इसके साथ ही एक अभियान चलाकर आमजन को इन कानूनों के नुकसान भी बताए जाएंगे.
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि यह कृषि कानून किसानों के बजाए कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने वाले हैं. इसलिए सरकार को इन कानूनों को वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को उनकी पार्टी समर्थन करती है.