जयपुर.जिला कलेक्ट्रेट जयपुर में सुबह देरी से आने वाले और समय से पूर्व जाने वाले कर्मचारियों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है. इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कर्मचारियों को समय पर आने के बाद हस्ताक्षर करने और शाम को कार्यालय छोड़ने से पहले हस्ताक्षर करने के लिए पाबंद किया गया है.
जयपुर जिला प्रशासन के सारे काम जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के माध्यम से ही कराए जाते हैं और यहां सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं. जिला प्रशासन सीधे तौर पर जनता से जुड़ा हुआ सरकारी कार्यालय होता है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपना काम कराने के लिए आते हैं, कई बार कर्मचारी सीट पर नही मिलते और लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है.
अधिकारियों को कर्मचारियों के अपनी सीट पर नहीं होने और जनता के काम समय पर नहीं होने की शिकायत मिलती है. अकसर जिला कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों को देरी से आते देखा जा सकता है, कई बार यही कर्मचारी समय से पूर्व घर लौट जाते हैं. जनता कर्मचारियों को ढूंढती रहती है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर इकबाल खान ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कार्यालय के सभी प्रभारी अधिकारियों को कर्मचारियों को पाबंद करने के लिए कहा गया है.