जयपुर.चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. यही वजह है, कि केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार समीक्षा कर रहा है.
जयपुर एरपोर्ट पर शुरू हुई स्क्रिनिंग 4 फ्लाइट के 550 पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग...
केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार हुई वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया, कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोजाना 8 इंटरनेशनल फ्लाइट आती है. इनमें से बुधवार सुबह तक आई 4 फ्लाइट के 550 पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग कराई गई है.
यह भी पढे़ं- निराश्रित वृद्धजनों को जल्द मिलेगा आश्रय, 'अपना घर' को मिला सरकार का का साथ
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया, कि जयपुर एयरपोर्ट पर अतिरिक्त स्टाफ लगा दिया गया है. इसमें डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ शामिल है. इंटरनेशनल फ्लाइट से आ रहे सभी यात्रियों की बारीकी से स्क्रीनिंग की जा रही है.
सस्पेक्टेड व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव...
एसएस रोहित कुमार सिंह ने बताया, कि सस्पेक्टेड व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन प्रोटोकॉल का दूसरा सैंपल 2 दिन बाद फिर से पुणे भेजा जाएगा. उसके बाद पूरी स्थिति साफ हो पाएगी. रोहित कुमार सिंह ने कहा, कि जो 19 पैसेंजर्स की सूची, उनके पास केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास से आई है, उन सभी पैसेंजर पर विभाग की तरफ से बारीकी से नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा, कि इन 19 पैसेंजर्स की ही नहीं बल्कि उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के ऊपर भी नजर रखी जा रही है. किसी भी व्यक्ति में कोई भी सिम्पटम्स देखने के बाद उन्हें तत्काल स्वास्थ्य विभाग अपने ऑब्जर्वेशन में ले लेगा.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर पर मुठभेड़, 007 गैंग के 3 बदमाश घायल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन से आए पहले 18 लोगों की सूची राज्य सरकार को भेजी थी. उनमें से एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे. जिसकी सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा गया था. हालांकि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. उसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक और पैसेंजर का नाम स्वास्थ्य विभाग को भेजा. ऐसे में अब कुल 19 चीन से आए पैसेंजर्स के ऊपर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए हैं.