जयपुर.शहर में कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग की तरफ से लगातार स्क्रिनिंग जारी है. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आकड़ों में अब तक जयपुर के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 84 फ्लाइट के 12 हजार 9 सौ 92 यात्रियों की स्क्रिनिंग चिकित्सा विभाग द्वारा की जा चुकी.
चिकित्सा विभाग की एक टीम को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है.ऐसे में संदिग्ध मरीजों को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के इनफेक्शियस विंग में इलाज के लिए भेजा जा रहा है.बता दें कि चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक 80 सैंपल कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए भेजे जा चुके है.