राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हॉटस्पॉट और क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लगे निगम कर्मचारियों की स्क्रीनिंग, लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई - निगम हेल्थ ऑफिसर डॉ जेपी गुप्ता

जयपुर में कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे कर्मचारियों की भी स्क्रिनिंग की जा रही है. इसके साथ ही निगम प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट भी उपलब्ध कराए हैं. जिससे वो सुरक्षित रह सकें. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर सफाई व्यवस्था के लिए अब एजेंसीज को आउट सोर्स करने का भी प्लान बनाया जा रहा है.

जयपुर की खबर, rajasthan news
कोरोना से लड़ रहे निगम कर्मचारियों की हो रही स्क्रिनिंग

By

Published : Apr 28, 2020, 5:15 PM IST

जयपुर. राजधानी के हॉटस्पॉट क्षेत्र और क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. निगम प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से एहतियात बरतते हुए सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट भी उपलब्ध कराए हैं. वहीं, कोरोना के खिलाफ जंग में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. जबकि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर सफाई व्यवस्था के लिए अब एजेंसीज को आउट सोर्स करने का भी प्लान बनाया जा रहा है.

नगर निगम कर्मचारी अब कोविड-19 से संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सफाई और दूसरी व्यवस्था भी देख रहे हैं. ऐसे में इन कर्मचारियों की अब निगम परिसर में ही स्क्रीनिंग की जा रही है. कोरोना लक्षणों की जांच के लिए सीएमएचओ प्रथम की टीम डॉ प्रीति के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय पहुंची और यहां तकरीबन 100 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई. स्क्रीनिंग के दौरान इंफ्रारेड थर्मोमीटर से कर्मचारियों के शरीर का तापमान मापा गया.

कोरोना से लड़ रहे निगम कर्मचारियों की हो रही स्क्रिनिंग

वहीं, उनकी ट्रेवल हिस्ट्री की भी जांच की गई. कर्मचारियों से पूछा जा रहा है कि उनके आस-पास के क्षेत्र में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज तो नहीं. इसके अलावा कार्मिकों का पता भी नोट किया जा रहा है. जिसे चिकित्सा विभाग अपने आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है, ताकि ये स्पष्ट हो सके कि कार्मिकों के आस-पास कोई कोरोना संक्रमित है या नहीं.

पढ़ें-अदालती आदेशों और फैसलों में अब नहीं होगा जाति का उल्लेखः हाईकोर्ट

इस संबंध में निगम हेल्थ ऑफिसर डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि कर्मचारी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में लगे हुए हैं. ऐसे में उन्हें कोई इंफेक्शन ना हो इस बाबत स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, डॉ प्रीति ने बताया कि कर्मचारियों की ट्रेवल हिस्ट्री पूछने के साथ-साथ उनका टेंपरेचर लिया जा रहा है. साथ ही पूछा जा रहा है कि उन्हें कफ-कोल्ड जैसी कोई समस्या तो नहीं. उन्होंने बताया कि निगम के जिन कर्मचारियों का तापमान मापा गया है वे सभी नॉर्मल आए हैं.

वहीं, निगम एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि निगम कर्मचारी पूरे शहर को सैनिटाइज करने और सफाई कार्य में लगे हुए हैं. वहीं अब उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भी जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने साफ किया कि कोरोना से इस जंग में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर सफाई व्यवस्था के लिए अब सुलभ और अन्य एजेंसीज आउट सोर्स करने का भी प्लान बनाया जा रहा है. बता दें कि सोमवार को ही महला जोबनेर स्थित ज्योति विद्यापीठ में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी देख रहे, एक पशुधन सहायक को लापरवाही बरतने पर निलंबित करते हुए, उसे मूल विभाग में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details