जयपुर.कोरोना वायरस के इलाज और स्क्रीनिंग को लेकर चिकित्सा विभाग लगातार काम कर रहा है. जिसको लेकर चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने सोमवार को चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसमें चिकित्सकों को कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग के लिए विशेष ट्रेनिंग भी दी गई.
इस मौके पर रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग का काम लगातार जारी है और कल देर रात सीएम अशोक गहलोत ने भी मामले की पूरी जानकारी ली है. वहीं कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग के लिए चिकित्सकों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई. इसके तहत केंद्र से प्रशिक्षण लेकर जयपुर लौटे तीन चिकित्सकों ने अन्य चिकित्सकों को कोरोना संदिग्धों की पहचान, स्क्रीनिंग सैंपल कलेक्शन और आइसोलेशन समेत हर पक्ष को लेकर जानकारी दी.