राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, कलेक्टर सहित 1100 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर सहित 1100 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई. वहीं कलेक्ट्रेट गेट पर आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए वालंटियर तैनात किए गए हैं.

Screening of jaipur dm for Corona virus
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद

By

Published : Mar 20, 2020, 7:45 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिला प्रशासन ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों, वकीलों और अन्य लोगों की स्क्रीनिंग करवाई. इस दौरान करीब 1100 लोगों की स्क्रीनिंग जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में की गई.

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद

कोरोना के संक्रमण के चलते सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आया है और इसके संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि संक्रमण ना फैले. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला कलेक्ट्रेट में काम करने वाले कर्मचारियों, वकीलों और अन्य लोगों की स्क्रीनिंग करवाई है.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में स्थित सभागार में करीब 1100 लोगों की स्क्रीनिंग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम के कार्यालय से आई टीम ने की. स्केनर से सभी के तापमान की जांच कर यह स्क्रीनिंग की गई, इनमें से मात्र दो लोगों का ही तापमान ज्यादा पाया गया, लेकिन कोरोना वायरस के लक्षण उनमें नहीं मिले. इसके चलते उन्हें अपने नजदीकी हॉस्पिटल में दिखाने की सलाह दी गई.

यह भी पढ़ें-COVID 19 को लेकर DGP ने जारी की गाइडलाइन, सख्ती से पालना के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम सहित सभी जिला कलेक्टर और अन्य बड़े अधिकारियों की भी स्क्रीनिंग की गई. यह स्क्रीनिंग दोपहर 1 बजे शुरू हुई, जो 5 बजे तक चली. इस पूरी स्क्रीनिंग की व्यवस्था नाजिर प्रदीप राठौड़ ने संभाली.

डटे रहते हैं सिविल डिफेंस के वालंटियर

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों और वहां काम के लिए आने वाले लोगों का भी पूरी तरह ध्यान रखा जा रहा है. जिला कलेक्ट्रेट के 4 गेटों में से दो को बंद किया गया है और इनमें से गेट नंबर 1 आने के लिए और दो नंबर गेट जाने के लिए निर्धारित किए हुए हैं. दोनों ही गेटों पर 4-4 सिविल डिफेंस वालंटियर तैनात किए गए हैं और उन्हें सैनिटाइजर भी दिया हुआ है. सेनिटाइजर से वहां आने वाले कर्मचारियों और आमजन के हाथ साफ कराए जा रहे हैं. अधिकतर कर्मचारी और वहां आने वाले लोग मास्क पहने नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details