राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम परिसर में लगेगी स्क्रीनिंग मशीन, कर्मचारियों की हो सकेगी जांच

कोरोना वायरस से बचने के लिए अब कार्यालयों में कर्मचारियों की नियमित स्क्रीनिंग जरूरी है. इसे लेकर जयपुर नगर निगम प्रशासन मुख्यालय में स्क्रीनिंग मशीन लगाने की तैयारी कर रहा है. इस मशीन से शरीर का तापमान मापने के साथ-साथ ही फेस रीडिंग से कर्मचारियों की उपस्थिति भी दर्ज होगी.

rajasthan news, hindi news, jaipur news
नगर निगम मुख्यालय में स्क्रीनिंग मशीन लगाने की तैयारी

By

Published : May 15, 2020, 8:23 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में अब सरकारी दफ्तरों में काम शुरू हो चुका है. हालांकि अभी राज्य सरकार की गाइड लाइन पर 33 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन इस दौरान आगंतुकों भी आने लगे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एहतियात के तौर पर ज्यादातर सरकारी कार्यालयों में थर्मल तापमापी से ही कर्मचारियों और आगंतुकों का तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है.

नगर निगम मुख्यालय में स्क्रीनिंग मशीन लगाने की तैयारी

कार्यालय के मुख्य द्वार पर थर्मल गन के जरिए एक व्यक्ति तापमान मापने का कार्य करता है. चूंकि इस तकनीक में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रहती. ऐसे में अब निगम प्रशासन हाईटेक प्रणाली के जरिए मुख्यालय में तापमान सेंसर लगाने जा रहा है, जो फेस रीडिंग कर उपस्थिति भी दर्ज करेगा.

नगर निगम प्रशासन इस मशीन को मुख्य द्वार पर इंस्टॉल करेगा. जहां खड़े होकर कर्मचारी अपनी उपस्थिति और तापमान दर्ज करा सकेगा. खास बात ये है कि इस मशीन के जरिए किसी व्यक्ति ने यदि मास्क नहीं पहना है तो ऐसी स्थिति में वॉयस अलर्ट भी आएगा. इसी के साथ ही अगर तापमान निश्चित तापमान से अधिक होगा तो इस स्थिति में भी मशीन अलर्ट देगी.

पढ़ेंःमंत्री मास्टर भंवरलाल को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट

बहरहाल, निगम परिसर के अंदर आने जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ इस विशेष मशीन में लोगों का डाटा भी रखा जा सकता है. ऐसे में कोरोना संकटकाल के दौरान नगर निगम वो पहला परिसर होगा, जहां इस तरह की मशीन लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details