जयपुर. जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 जन आंदोलन के तहत विभिन्न विद्यालयों की टीमें जागरूकता के कार्यक्रम दिन-प्रतिदिन आयोजित कर रहीं हैं. एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के कैडेट्स ने प्रभात फेरी निकालकर जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया. 91 विद्यालयों की टीमों ने 7000 से अधिक लोगों को जागरूक किया.
पढ़ेंः12 जिलों के 50 निकायों के लिए जिला प्रभारी नियुक्त, अग्रिम संगठनों को दी वरीयता
ब्लॉक के विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर, हवामहल, मालवीय नगर के अधीन ब्लॉक के सभी कलस्टर विद्यालयों की तरफ से कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, स्थानीय बाजारों, सड़कों, पार्कों इत्यादि में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मार्च पास्ट कर जागरूक किया गया.
सांगानेर ब्लॉक के राजकीय उच्च राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्योपुर की टीम ने वार्ड नंबर 94, 95,100 और 107 में रैली निकालकर लोगों को मास्क का महत्व समझाया. कलस्टर विद्यालयों के अध्यापकों और जनप्रतिनिधियों ने शहर के विभिन्न चौराहों पर रैली निकालकर मास्क का महत्व समझाया.
पढ़ेंः जयपुर में वाशिंग मशीन सेट करने के लिए कस्टमर केयर से आया फोन, पुलिसकर्मी के खाते से उड़ाए 73 हजार रुपए
जयपुर (पश्चिम) ब्लॉक में भी मार्च पास्ट निकालकर कोरोना वायरस के विरुद्ध जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया और नो मास्क नो एन्ट्री की आमजन से पालना कराया जाना सुनिश्चित किया गया. एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गांइड के कैडेट्स की ओर से मार्च पास्ट निकालकर आमजन को जागरूक रहने का संदेश दिया. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू हसनपुरा की विद्यालय टीम की ओर से रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया.
झोटवाड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में भी कोरोना जन जागरूकता आंदोलन के तहत जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गए. इस दौरान 91 विद्यालयों की टीमों ने 7 हजार से अधिक लोगों को जागरूक किया.