जयपुर. कोरोना काल में स्कूलों पर 10 महीने से लटके ताले 18 जनवरी से खुलने जा रहे हैं. फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूल बुलाने की गाइड लाइन सरकार ने जारी की है. इनमें भी एक दिन में आधे विद्यार्थियों को बुलाने के ही निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में अधिकांश स्कूलों में रोल नम्बर के अनुसार विद्यार्थियों के स्कूल आने के दिन तय किए गए हैं. सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार स्कूल प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं.
लंबे समय से स्कूल बंद रहने के कारण पानी के टैंक को खाली करवाकर साफ करवाया गया है, जबकि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूल भवनों को भी सैनिटाइज किया गया है. कमरों में भी पर्याप्त दूरी के साथ बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है कि स्कूल खुलने पर क्या करना है और क्या नहीं करना है.
राजधानी के बनीपार्क स्थित महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही स्कूल में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही बच्चों के बैठने के लिए भी सरकार के निर्देशों के हिसाब से व्यवस्था की गई है. आज अभिभावकों की बैठक भी ली गई. जिसमें सरकार के निर्देशों की अभिभावकों को जानकारी दी गई है.
उनका कहना है कि यदि कोई विद्यार्थी मास्क लाना भूल जाता है, तो उसे देने के लिए अतिरिक्त मास्क की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही हर शिक्षक को सैनिटाइजर दिए जाएंगे. यदि किसी विद्यार्थी को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी आती है, तो उसे स्कूल नहीं भेजने के लिए भी अभिभावकों से आग्रह किया गया है. प्रवेश से पहले थर्मल डिवाइस से विद्यार्थियों का तापमान भी नोट किया जाएगा.