राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

2 अगस्त से नहीं खुलेंगे स्कूल : पहले उच्च शिक्षा संस्थान खोलने पर होगा फैसला, फिर प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा को लेकर निर्णय - education ministry decision

राजस्थान में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तिथि और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित करने के संबंध में मुख्यमंत्री की ओर से गठित मंत्री समूह की बैठक हुई. शनिवार को यह पहली बैठक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के राजकीय आवास पर हुई.

2 अगस्त से नहीं खुलेंगे स्कूल
2 अगस्त से नहीं खुलेंगे स्कूल

By

Published : Jul 24, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 10:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 2 अगस्त से स्कूल नहीं खुलेंगे. फिलहाल मंत्री समूह की बैठक में सर्वसम्मति से 2 अगस्त से स्कूल नहीं खोलने का निर्णय हुआ. हालांकि बैठक में यह भी कहा गया कि पहले उच्च शिक्षण संस्थान खोलने पर फैसला होगा, उसके बाद माध्यमिक और प्रारंभिक स्तर के शिक्षा संस्थान खोले जाएंगे.

बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी शामिल हुए. तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर से दूरभाष से अपने विचार रखे. इस बैठक में राज्य में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया.

पढ़ें- राहुल गांधी का संदेश लेकर जयपुर आ रहे वेणुगोपाल-माकन, मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कई मंत्रियों से लिए जा सकते हैं इस्तीफे

उच्च शिक्षा के संबंध में हुई चर्चा के अनुसार इस समय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं. उच्च माध्यमिक कक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद अब ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. इसे दृष्टिगत रखते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों में कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय 15 दिन बाद लिया जाएगा.

प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा से संबंधित शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए केंद्र सरकार से अभिमत लिया जाएगा. केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, सैनिक स्कूल्स आदि के साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों एवं अन्य राज्यों के विद्यालयों में कक्षाएं प्रारंभ करने के अनुभव और फीडबैक लेकर निर्णय लिया जाएगा.

इसके अतिरिक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, एम्स एवं प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी राय ली जाएगी. केंद्र की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी लेकर प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कक्षाएं प्रारंभ करने की तारीख एवं एसओपी के संबंध में निर्णय किया जाएगा.

बैठक में प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव शिक्षा अपर्णा अरोड़ा, गृह सचिव एनएल मीणा और सुरेश गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 2 अगस्त से स्कूल खोलने को लेकर बयान जारी किया था. जिसके बाद अभिभावकों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त हो गया था कि एक तरफ राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका जता रही है तो दूसरी तरफ स्कूल कॉलेज खोलने का निर्णय ले रही है.

अभिभावकों के दबाव के बीच सरकार ने 5 मंत्रियों के समूह की एक कमेटी बनाई जिसकी आज पहली बैठक हुई थी. इसी बैठक में यह फैसला हुआ कि 2 अगस्त से स्कूल नहीं खुलेंगे.

Last Updated : Jul 24, 2021, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details