जयपुर.राजस्थान में सोमवार से केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कक्षा 9 से 12वीं की स्कूलों में विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की सहमति से गाइडेंस के लिए स्कूल में खोली गई है. लेकिन इस दौरान यह भी बात सामने आई है कि इस नियम को लेकर अभिभावक और स्कूल में कुछ कंफ्यूजन की स्थिति बन गई है.
ऐसे में पेरेंट्स स्कूलों से यह पूछ रहे हैं कि क्या स्कूल खुल गए हैं या नहीं. लेकिन सोमवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बिल्कुल साफ किया कि केंद्र सरकार की स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी हुई है. उसी के अनुसार राज्य सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की है.