जयपुर.प्रदेश में जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन के दौरान अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी स्वैच्छिक रूप से स्कूल जाकर अपने अध्यापकों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मानक भी निर्धारित किए गए हैं, जिसमें विशेष तौर पर अभिभावकों की सहमति अनिवार्य की गई.
सोमवार को जयपुर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कुछ एक छात्र गाइडेंस लेने पहुंचे. हालांकि, ये गाइडेंस कुछ प्रश्नों तक ही सीमित रहा. क्योंकि, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन में विद्यालय में पाठ्यक्रम आधारित कक्षा-शिक्षण की अनुमति प्रदान नहीं करने के स्पष्ट निर्देश हैं. यहां सिर्फ विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन एजुकेशन/ स्माइल कार्यक्रम/ शिक्षा वाणी और पाठ्य पुस्तक पठन के दौरान उत्पन्न जिज्ञासा के समाधान की ही अनुमति दी गई है.