जयपुर. कोरोना काल में करीब 11 महीने बाद कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए स्कूल सोमवार से खुल गए हैं. प्रदेश की सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक में करीब 40 लाख बच्चे पढ़ते हैं. इन तीनों कक्षाओं के लिए सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक क्लासेज लगेंगी.
प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए भी स्कूल अनलॉक, साढ़े चार घंटे चलेंगी कक्षाएं - स्कूल अनलॉक
सोमवार से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के स्कूल खुल गए हैं. सोमवार को स्कूलों कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सैनिटाइज करवाया गया. वहीं बच्चों को सोशल डिस्टेंस पर बिठाया गया. बता दें कि रोल नम्बर के अनुसार आधे बच्चे पहले दिन और बाकि आधे बच्चे दूसरे दिन स्कूल आएंगे.
6 से 8 तक के तीनों कक्षाओं के लिए सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक क्लासेज लगेंगी. राजधानी जयपुर के साथ ही प्रदेशभर में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे सोमवार को करीब 11 महीने बाद स्कूल पहुंचे हैं. उच्च प्राथमिक स्तर की स्कूलें कोरोना काल में आज पहली बार खुली हैं. स्कूल भवन के साथ ही क्लास रूम को भी सैनिटाइज किया गया है. इसके अलावा क्लास रूम में बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रहे. इसलिए आधे बच्चों को ही स्कूल बुलाया जा रहा है. रोल नम्बर के अनुसार आधे बच्चे पहले दिन और बाकि आधे बच्चे दूसरे दिन स्कूल आएंगे.
यह भी पढ़ें.निकाय प्रमुखों के चुनाव में बूंदी, हनुमानगढ़ और जालोर में शत प्रतिशत रहा कांग्रेस पदाधिकारियों का परफॉर्मेंस
- स्कूल में बच्चों का आना स्वैच्छिक है
- बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले अभिभावकों की मंजूरी जरूरी
- बिना मास्क प्रवेश नहीं, हालांकि स्कूल में अतिरिक्त मास्क की व्यवस्था
- सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी कक्षा 6,7 व 8 के बच्चों की कक्षाएं
- जुकाम, बुखार से पीड़ित बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की सलाह
- बच्चों को घर से ही पानी की बोतल और खाना लाना होगा
- स्कूल में प्रार्थना सभा या अन्य गतिविधियों पर रोक
- मिड डे मील भी नहीं बनेगा
- जो बच्चे स्कूल नहीं आ सकते उनके लिए ऑनलाइन क्लास पहले की तरह ही चलेंगी