राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, बालसभाओं में मिला 9 करोड़ का जनसहयोग - jaipur news

प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों को आधारभूत सुविधाओं के लिए इस बार अभिभावकों और बच्चों का जमकर सहयोग प्राप्त हुआ है. 26 जनवरी को स्कूलों में हुई बालसभाओं में 9 करोड़ से अधिक का जन सहयोग मिला है. इस राशि का उपयोग स्कूल के विकास के लिए किया जाएगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news
सरकारी स्कूलों के उत्थान के लिए 9 करोड़ का मिला जन सहयोग

By

Published : Feb 5, 2020, 7:41 PM IST

जयपुर.प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के लिए अभिभावकों और बच्चों ने इस बार जमकर सहयोग किया है. 26 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूलों में हुई बालसभाओं में 9 करोड़ से अधिक का जन सहयोग स्कूलों को प्राप्त हुआ है. बता दें कि बालसभाओं में 26 लाख से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया.

सरकारी स्कूलों के उत्थान के लिए 9 करोड़ का मिला जन सहयोग

स्कूल आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि इतनी बड़ी राशि का सहयोग पहली बार मिला है. वहीं 7 से 10 हजार स्कूल ऐसे हैं जिनकी अभी रिपोर्टिंग होना बाकी है, अगर उन स्कूलों को भी मिला दिया जाए तो ये राशि 10 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है.

पढ़ें- हमारी भी सुन लो सरकार! अभ्यर्थियों ने कहा- लोग ताने मारते हैं कब निकलेगा Result, एक की सगाई ही टूट गई

इस तरह के जन सहयोग से लोगों का सरकारी स्कूल के प्रति विश्वास बढ़ रहा है. बोरड़ ने बताया कि इस राशि का इस्तेमाल स्कूल के विकास और निर्माण के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बाड़मेर के उच्च माध्यमिक स्कूल के टीचर्स और स्टाफ ने एक महीने की सैलरी को दान करते हुए स्कूल के उत्थान के लिए 1,91,000 रुपए का सहयोग दिया है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बाल सभाओं का सार्वजनिक चौपालों पर आयोजन के अंतर्गत विद्यार्थियों और अभिभावकों की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए बच्चों की शैक्षिक, सह शैक्षिक उपलब्धियों को बढ़ावा दिया गया है. उन्होंने बताया कि बालसभाओं के अंतर्गत प्राप्त जनसहयोग से विद्यालय के विकास में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details