राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बज गई कक्षा 6 से 8 तक की स्कूलों की घंटी, कोविड गाइडलाइन के अनुसार दिया गया प्रवेश...बच्चों में दिखा उत्साह - Jaipur News

गहलोत सरकार के निर्देश के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं की घंटी आज से बज गई. कोविड गाइडलाइन के अनुसार स्कूल पहुंचने पर थर्मल स्कैनर से बच्चों के तापमान की जांच की गई और हाथ भी सैनिटाइज कराए गए. हालांकि, कुछ सरकारी स्कूलों में अव्यवस्था भी देखने को मिला.

Rajasthan News, Jaipur News
कोविड गाइडलाइन के अनुसार दिया गया प्रवेश

By

Published : Sep 20, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 12:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो गया है. इसे देखते हुए गहलोत सरकार ने 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक की स्कूलों को खोल दिया था और 20 सितंबर से छठवीं से आठवीं तक की स्कूलों को खोलने का निर्णय किया है. बच्चे लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे और स्कूल पहुंचने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.

पढ़ें-पढ़ें- राजस्थान सरकार का बड़ा फैसलाः REET परीक्षा पर लागू की RESMA, परीक्षा से जुड़े संस्थान और कर्मचारी नहीं कर सकते हड़ताल

हालांकि, पहले दिन स्कूलों में उपस्थिति कम रही. इसके बावजूद भी बच्चों में उत्साह देखा गया. सरकार ने 27 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक की भी स्कूल खोलने का भी निर्णय कर लिया है. स्कूलों में कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की गई. बच्चों के स्कूल पहुंचने पर पहले थर्मल स्कैनर से तापमान की जांच की गई और स्कूल में प्रवेश से पहले उनके हाथ भी सैनिटाइज कराए गए.

बज गई कक्षा 6 से 8 तक की स्कूलों की घंटी

कक्षा में भी कोविड गाइडलाइन के अनुसार बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया और सभी बच्चों के चेहरे पर मास्क लगे हुए थे. बच्चों को 50 फीसदी क्षमता के अनुसार स्कूल बुलाया गया है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राम मंदिर में स्कूल पहुंचने पर बच्चों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही प्रवेश दिया गया और सोशल डिस्टेंसिंग से बैठाया गया. यहां प्रधानाचार्य डॉ. वंदना शर्मा ने अध्यापकों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार बच्चों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए. बनीपार्क स्थित महारानी स्कूल में भी बच्चों के स्कूल पहुंचने पर कोविड गाइडलाइन की पालना की गई.

बच्चों पर नहीं है कोई दबाव

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राम मंदिर की प्रधानाचार्य डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि पहले राज्य सरकार के निर्देशानुसार 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही थी. आज से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा की बच्चों को बिना किसी दबाव के स्कूल बुलाया जा रहा है और जो बच्चा स्कूल नहीं आ रहा है उससे ऑनलाइन ही पढ़ाई का कंटेंट भेजा जा रहा है.

पढ़ें- राजस्थान में 6 से 8वीं तक के स्कूल खुले, CM गहलोत ने स्कूल संचालकों और अभिभावकों से की अपील

उन्होंने कहा कि जो बच्चे सोमवार को स्कूल पहुंचे और उनका थर्मल स्कैनर से तापमान जांचा गया. साथ ही गेट पर ही उनके हाथ को सैनिटाइज किया गया. सभी बच्चों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. कक्षा में सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार बैठाया गया है. वंदना शर्मा ने कहा कि बच्चों को यह निर्देश दिया गया है कि कोई भी बच्चा लंच बॉक्स या बोतल या अन्य कोई सामान एक दूसरे से शेयर नहीं करेगा और टीचर भी इसकी पूरी तरह से मॉनिटरिंग करेंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

बनीपार्क स्थित महारानी स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार बच्चों को 50 फीसदी क्षमता के अनुसार बुलाया गया है. टाइम टेबल और कक्षा कक्ष की पूरी जानकारी दे दी गई है. बच्चों को कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग से बैठने को कहा गया है. साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि वह किसी के साथ कोई वस्तु शेयर नहीं करेंगे.

इस स्कूल में दिखी अव्यवस्थाएं

गुप्ता ने कहा कि टीचर्स को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे कोविड गाइडलाइन का कक्षा में ध्यान रखें और खुद भी उसका ध्यान रखते हुए बच्चों को पढ़ाई कराएं. बच्चों को योग की क्रियाएं भी कराई जा रही है. जयपुर की कुछ स्कूलों में कुछ अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली. कई स्कूलों में शिक्षकों से पहले बच्चे ही स्कूलों में पहुंच चुके थे. उन्होंने बिना तापमान जांच किए ही स्कूलों में प्रवेश किया. बच्चों के कक्षा कक्ष की सफाई भी नहीं की गई थी.

Last Updated : Sep 20, 2021, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details