राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इंदिरा गांधी जयंती पर स्कूली बच्चियों ने मेट्रो में किया सफर

जयपुर में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर 2 सौ छात्राओं को निशुल्क मेट्रो का सफर करवाया गया. स्कूली छात्राओं के साथ राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने शामिल होकर छात्राओं को इंदिरा गांधी के बारे में जानकारी दी.

Indira Gandhi Jayanti, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 19, 2019, 7:36 PM IST

जयपुर.देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर जगह जगह पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इसी बीच राज्य सरकार द्वारा 200 स्कूली बालिकाओं को निशुल्क मेट्रो का सफर कराया गया. स्कूली बच्चियों के सफर में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश भी शामिल हुई और उनको इंदिरा गांधी के बारे में बताया.

इंदिरा गांधी जयंती पर स्कूली बच्चियों ने मेट्रो में किया सफर

ये सफर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से चांदपोल मेट्रो स्टेशन तक कराया गया. मेट्रो के सफर में जहां बच्चियों ने जमकर मस्ती की तो वहीं कई बच्चियों ने देशभक्ति के गीत भी सुनाए. कई बच्चियों ने पहली बार मेट्रो का सफर किया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे. कई बच्चियों ने कहा कि उनको इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा मिलती है, क्योंकि वो देश की पहली महिला प्रधानमंत्री होने के साथ साथ उन्होंने कम उम्र में ही देश के लिए बहुत कुछ किया था.

पढ़ें- इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर उनके विचारों को किया याद, कांग्रेस को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

मंत्री ममता भूपेश ने बच्चियों को बताया कि इंदिरा गांधी अपने जीवन में दृढ़ संकल्प महिला थी, इसलिए आप भी अपने जीवन में दृढ़ संकल्प लेते हो कुछ बनने का तो अवश्य बनोगे. बच्चियों को इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और सशक्त बनना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details