जयपुर.देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर जगह जगह पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इसी बीच राज्य सरकार द्वारा 200 स्कूली बालिकाओं को निशुल्क मेट्रो का सफर कराया गया. स्कूली बच्चियों के सफर में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश भी शामिल हुई और उनको इंदिरा गांधी के बारे में बताया.
ये सफर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से चांदपोल मेट्रो स्टेशन तक कराया गया. मेट्रो के सफर में जहां बच्चियों ने जमकर मस्ती की तो वहीं कई बच्चियों ने देशभक्ति के गीत भी सुनाए. कई बच्चियों ने पहली बार मेट्रो का सफर किया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे. कई बच्चियों ने कहा कि उनको इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा मिलती है, क्योंकि वो देश की पहली महिला प्रधानमंत्री होने के साथ साथ उन्होंने कम उम्र में ही देश के लिए बहुत कुछ किया था.