जयपुर.कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली को लेकर अभिभावकों और स्कूल संचालकों के बीच विवाद फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. अब राजधानी जयपुर की एक और स्कूल पर बिना ऑनलाइन क्लास लिए ही अभिभावकों पर फीस जमा करवाने के लिए दबाव बनाने और टीसी काटने की धमकी देने के आरोप लगे हैं.
मानसरोवर स्थित सेंट एंसलम स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के अभिभावकों का आरोप है कि उनका बच्चा सेंट एंसलम स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है. अब तक एक दिन भी ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई उनके बच्चे को नहीं करवाई गई है. उसके बावजूद प्रतिदिन फीस को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और फीस जमा नहीं करवाने पर टीसी काटने की धमकी दी जा रही है. जबकि अभी तक उनके बच्चे का तीसरी कक्षा का परिणाम भी जारी नहीं किया गया है.