जयपुर.प्रदेश में कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली को लेकर चल रहा विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां स्कूलों के बाहर अभिभावकों के प्रदर्शन से परेशान निजी स्कूल संचालक बुधवार को पुलिस कमिश्नर से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया. वहीं, स्कूलों के बाहर आए दिन हंगामों के विरोध में शहर के करीब 30 स्कूलों के प्रतिनिधियों ने प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है.
जिसमें निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में बताया कि कुछ असामाजिक तत्व जिनका स्कूलों से कोई लेना-देना नहीं है. वे समूह बनाकर विभिन्न स्कूलों में जाकर बेवजह हंगामा करते हैं. इससे विद्यालय के संचालन में बाधा आती है. ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि इनका उद्देश्य विद्यालय प्रशासन को डरा–धमका कर अपने स्वार्थ को पूरा करना होता है, जो अनुचित है. इनके कारण विद्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी काफी भयभीत और असुरक्षित महसूस करती हैं.