जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में छह दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थीयों ने सरकार को चेतावनी दी है.
इनका कहना है कि परीक्षा तिथि और पदों को नहीं बढ़ाया जाता है, तो 14 तारीख को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की रैली में अभियर्थी कूच करेंगे. अभ्यार्थी मांग कर रहे है कि 3 जनवरी से 13 जनवरी के बीच में होने वाली स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि को अगस्त तक के लिए स्थगित किया जाए.
स्कूल व्यखायता भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थीयों का अनिश्चितकालीन धरना जारी अभ्यर्थीयों ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण में संशोधन होने के बाद लगभग डेढ़ लाख अभियर्थियों ने आवेदन किया है. जिससे उन अभ्यर्थीयों को पढ़ने का मौका नहीं मिल पाया है. उन्होंने ने कहा कि पदों को संख्या भी बढ़ाई जाए, साथ ही बाहरी राज्यों का कोटा कम किया जाए. लेकिन शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पहले ही साफ कर चुके हैं कि परीक्षा तय समय पर ही ली जाएगी.
पढ़ें: हाईकोर्ट के पुराने हेरिटेज भवन में आज अंतिम सुनवाई, 70 साल का साथ छूटेगा
आपको बता दें कि आरपीएससी की ओर से 5 हजार पदों पर स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा को निकाला गया है. जिसमें लाखों की संख्या में अभियर्थियों ने आवेदन किया है. महिला अभ्यर्थीयों ने कहा कि घर को छोड़कर होस्टल में पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन आरपीएससी ने इतनी जल्दी तिथि को निकाला है जिससे पढ़ने का समय नहीं मिल पाया है.