जयपुर.राजधानी में चल रहा स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर धरना मंगलवार को भी जारी रहा. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी राज्य सभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर डटे रहे. ऐसे में मंगलवार को एक बारगी अभ्यर्थियों ने उग्र होते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय की तरफ कूच कर दिया, जिसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज हालांकि, बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. वहीं एकाएक अभ्यार्थियों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय की घेराव के मामले में एक एफआईआर भी दर्ज हुई है. यह रिपोर्ट करीब 24 लोगों के खिलाफ हुई, जिसको लेकर पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है.
पढ़ें- जल संरक्षण में डूंगरपुर जिला देश के दूसरे जिलों के लिए एक मिसाल : शेखावत
बता दें कि जिस समय शहीद स्मारक से पीसीसी की ओर अभ्यार्थियों ने कूच किया, तो पूरा ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस ने ट्रैफिक बिगड़ता देख भीड़ को आगे नहीं बढ़ने दिया. जिसके कारण प्रदर्शन कर रहे लोग फिर शहीद स्मारक पहुंच गए, जहां प्रदर्शन लगातार जारी रहा.
इस दौरान सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी सहित बीजेपी नेता भी शामिल हुए. वहीं प्रदर्शन के दौरान उत्पात मचाने वाले लोगों को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लाम्बा ने कहा कि जब तक धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण है, तब तक तो चलता रहे. लेकिन, किसी भी तरह से शांति व्यवस्था को भंग करने की कोई कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि धरना प्रदर्शनकारियों से पुलिस ने समझाइश की और हल्का बल प्रयोग कर उनको वापस शहीद स्मारक की ओर खदेड़ा गया. वहीं एफआईआर पर जांच की जा रही है.