राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, सिलेबस भी किया जाएगा कम, 15 अक्टूबर को शिक्षकों का होगा वर्चुअल सम्मान

राजस्थान में 31 अक्टूबर तक स्कूल नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोई फैसला लिया जाएगा. वहीं कोरोना के कारण 2 बार स्थगित हो चुके शिक्षक सम्मान को 15 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है.

राजस्थान शिक्षक सम्मान 2020, rajasthan latest news
राजस्थान में 31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल

By

Published : Oct 8, 2020, 8:23 AM IST

जयपुर. कोरोना का सबसे ज्यादा असर अगर किसी पर पड़ा है तो वो है शिक्षा महकमा. चाहे स्कूल-कॉलेज हो या यूनिवर्सिटी, या फिर प्रतियोगी परीक्षाएं. हर तरफ कोरोना की वजह से मायूसी पसरी हुई है लेकिन अब प्रदेश का शिक्षा विभाग ना सिर्फ स्कूलों को खोलने का विचार कर रहा है बल्कि लंबित चल रही प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी मंथन शुरू किया है.

राजस्थान में 31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल

केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी करते हुए 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं. साथ ही स्कूल खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा है. स्कूल खोलने के सवाल पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस संबंध में वार्ता की जाएगी. साथ ही छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा. फिलहाल, 31 अक्टूबर तक राजस्थान में स्कूल नहीं खोलने का फैसला लिया गया है. 31 अक्टूबर के बाद कोरोना के क्या हालात होंगे, उसी आधार पर कोई फैसला लिया जाएगा.

सिलेबस कम करने पर हो रहा मंथन

वहीं कोरोना के चलते इस साल करीब 4 महीनों की पढ़ाई बाधित हो चुकी है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से सिलेबस को कम करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सिलेबस को 30 से 40 फीसदी तक कम करने के दो तरीकों पर मंथन किया जा रहा है. फिलहाल, स्कूल खुलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में जब भी स्कूल खुलेंगे, तब विभाग की ओर से सिलेबस कितना कम हो सकता है, इस पर फैसला लिया जाएगा.

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती पर भी होगा जल्द फैसला

उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में कंप्यूटर कैडर बनाने की घोषणा की थी. उसके बाद से ही कंप्यूटर शिक्षकों को भर्ती की उम्मीद जगी थी लेकिन अभी इसके आसार नजर नहीं आ रहे हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि कक्षा दसवीं तक कंप्यूटर के अंक मार्कशीट में नहीं जुड़ रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों द्वारा कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान दिया जा रहा है. वहीं कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए स्कूलों में व्याख्याता हैं. हालांकि, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर मंथन चल रहा है, और जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें.प्रदेश में एक और गैंगरेप का मामला, अब चूरू में नाबालिग से हैवानियत

5 सितंबर को आयोजित होने वाला राजस्थान शिक्षक सम्मान 2020 समारोह कोरोना के चलते दो बार स्थगित किया जा चुका है लेकिन अब 15 अक्टूबर को ये शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होने वाला है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि 15 अक्टूबर को ऑनलाइन शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा. सीएम अशोक गहलोत सहित अन्य विभागों के मंत्री भी सम्मान समारोह में जुड़ने की संभावना है. राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले इस आयोजन में शिक्षकों का वर्चुअल सम्मान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details