जयपुर.राजधानी जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक छात्रा को इसलिए बेरहमी से पीटा गया कि उसके माता-पिता ने समय पर स्कूल फीस जमा नहीं कर पाए. मामला मुहाना थाना इलाके में कीरो की ढाणी का है. जहां समय पर स्कूल फीस नहीं भरने पर स्कूल टीचर ने मासूम बच्ची पर कहर बरपा दिया. गुस्से से तिलमिलाए स्कूल टीचर ने छात्रा की इतनी जोरदार पिटाई कर दी कि उसका हाथ भी टूट गया.
बच्ची के हाथ में दो जगह पर गंभीर फ्रैक्टर बताए जा रहे हैं. छात्रा के परिजनों के मुताबिक एक्स-रे रिपोर्ट में दो फ्रैक्चर नजर आए हैं. शिवानी मुहाना इलाके की (Muhana Police Station Area Student Beaten Case) एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है. बच्ची बुधवार सुबह स्कूल गई थी. स्कूल प्रशासन की ओर से परिजनों को बच्ची के हाथ में चोट लगने की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद परिजन स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचने पर बच्ची ने परिजनों को सारी घटना के बारे में बताया. बच्ची ने बताया कि समय पर फीस जमा नहीं करने पर टीचर ने मारपीट की है, जिससे हाथ टूट गया.