जयपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 18 जून से शुरू होने जा रही हैं. इसे लेकर सभी तैयारियां को अंतिम रूप भी दिया जा चुका है. बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाइज करने और दूसरी व्यवस्थाओं को लेकर केन्द्रों को नई गाइडलाइन भी जारी की थी. दरअसल, प्रदेश में 10वीं और 12वीं को मिलाकर अभी करीब 20 लाख छात्रों की परीक्षा होनी है.
ऐसे में इन परीक्षाओं में छात्रों में सोशल डिस्टेंसिंग प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी. वहीं, स्कूल शिक्षा परिवार अभी भी परीक्षा नहीं कराने को लेकर मानवाधिकार और बाल संरक्षण आयोग को पत्र लिखा है. बता दें कि करीब 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं होने जा रही है, जिसको लेकर बोर्ड ने कोरोना संकट और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को देखते हुए प्रदेश में 521 नए उप परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इन नए उप परीक्षा केंद्रों के लिए अलग से प्रवेश पत्र जारी किए गए है.
साथ ही परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके लिए बोर्ड ने तमाम परीक्षा केंद्रों को भी हिदायत दी है कि वे अपने परीक्षा कक्षों को पहले अच्छी तरह से सैनिटाइज करें और केंद्रों पर हैंडवॉश की सुविधा रखें. इसके लिए बोर्ड की ओर से हर परीक्षा केंद्र को 500 रुपए का अलग से बजट भी स्वीकृत किया गया है.
पढ़ें- रघु शर्मा का बीजेपी पर फिर बड़ा हमला, कहा- अपना नाम बदलकर 'हॉर्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन' रख ले
इस संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं का अपना महत्व है. चूंकि, अब कोरोना के साथ ही जीना है, ऐसे में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरतते हुए इन परीक्षाओं को कराया जा रहा है. पहले जहां एक परीक्षा कक्ष में 25 से 30 परीक्षार्थी बैठा करते थे, वहां अब महज 12 से 15 को ही बैठने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा परीक्षार्थियों के केंद्र में दाखिले के समय थर्मल टेंपरेचर जांच की सुविधा भी रखी गई है.
10वीं बोर्ड
प्राइवेट छात्र | रेगुलर छात्र | कुल छात्र |
3,184 | 11,76,646 | 11,79,830 |