जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने आते ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाशों को 31 दिसंबर तक कर दिया था. लेकिन लगभग सभी जिलों के कलेक्टर ने हाड़ कपाने वाली ठंड को देखते हुए आदेशों को बदल दिया है. लगभग सभी जिलों के कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूल को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है.
ठंड के चलते आगामी आदेश तक बंद रहेंगे 1 से 8 तक से स्कूल हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं 9 बजे से शुरू होगी. वर्तमान सरकार ने आनन फानन में पूर्व बीजेपी सरकार के आदेशों को तो बदल दिया. लेकिन ये नहीं सोचा कि दिसंबर माह के अंत और जनवरी में अक्सर कड़ाके की ठंड पड़ती है.
पढ़ें- 70 अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा, आज जारी होगी वरिष्ठता सूची
बता दें कि पूर्व बीजेपी सरकार के समय शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक होता था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही शीतकालीन अवकाश को 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कर दिया. इस निर्णय पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार ने सभी कलेक्टर को अधिकृत किया हुआ है कि चाहे तेज गर्मी हो या फिर तेज सर्दी, वो अपने स्तर पर स्कूलों के समय मे बदलाव कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान की शुरुवात की है और विभाग भी चाहता है कि बच्चें निरोगी रहे इसलिए सभी जिला कलेक्टरों को भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लेने का निर्देश दिया हुआ है. वहीं, कड़ाके की ठंड को देखते हुए जयपुर, जैसलमेर, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू सहित कई जिलों के कलेक्टर ने आगामी आदेशों तक छुट्टी घोषित की है.