राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिना परीक्षा प्रमोट किए गए विद्यार्थियों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, कॉलेज आयुक्तालय ने जारी किए संशोधित आदेश - College Commissionerate issued revised order

कोरोना काल में बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट किए गए विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया है. कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने बुधवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किए हैं. पहले आयुक्तालय ने प्रमोटेड विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं देने के आदेश जारी किए थे.

कॉलेज आयुक्तालय ने जारी किए संशोधित आदेश,Promoted students will get scholarship, College Commissionerate issued revised order
प्रमोटेड विद्यार्थियों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति

By

Published : Mar 24, 2021, 8:26 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट किए गए विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति देने के मामले में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने आखिरकार यू टर्न ले लिया है. बुधवार को आयुक्तालय ने संशोधित आदेश जारी किया है जिसमें प्रमोटेड विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति देने की बात कही है. 12 जनवरी को एक आदेश जारी किया गया था जिसमें प्रमोटेड विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकार नहीं करने की बात कही गई थी, जिसे लेकर विद्यार्थियों ने विरोध शुरू कर दिया था.

पढ़ें:इस खास वजह से सांसद CP जोशी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से जारी नए आदेश में बताया गया है कि वित्त विभाग की ओर से जारी निर्देश की पालना में ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्हें सत्र 2019-20 में बिना परीक्षा दिए सत्र 2020-21 में स्नातक द्वितीय-तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध से उत्तरार्द्ध में प्रमोट किया गया है. उन्हें नवीनीकरण आवेदन प्राप्त होने पर सत्र 2020-21 के लिए एकमुश्त छात्रवृत्ति राशि 2500 रुपए स्वीकृत करने की सहमति दी जा रही है.

इस आदेश में बताया गया है कि स्नातक प्रथम वर्ष से द्वितीय वर्ष में प्रमोटेड विद्यार्थियों को 12वीं के अंकों के आधार पर, द्वितीय वर्ष से अंतिम वर्ष में प्रमोटेड विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष के अंकों के आधार पर और स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध से उत्तरार्द्ध में प्रमोटेड विद्यार्थियों को स्नातक अंतिम वर्ष के प्राप्तांक के आधार पर छात्रवृत्ति जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details