राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप की अधिसूचना पर CM की मुहर, प्री और पोस्ट मैट्रिक में मिलेगी इतनी राशि - CM Gehlot approve scholarship for journalist kids

प्रदेश के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप देने की अधिसूचना को सीएम अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी (Scholarship for Children of Accredited Journalist) है. यह स्काॅलरशिप राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष से प्रदान की जाएगी.

Scholarship approved for journalist children, know details
पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दिए जाने की अधिसूचना पर सीएम की मुहर

By

Published : Sep 10, 2022, 9:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार अधिसूचना को मंजूरी दे दी (Scholarship approved for journalist children) है. ये स्कॉलरशिप राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष से पत्रकारों के बच्चों को मिलेगी.

पोस्ट मैट्रिक में 13 हजार 500 रूपए तक की छात्रवृत्ति: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसमें हॉस्टलर्स को 4000 से 13500 रुपए तक और डे स्कॉलर्स को 2500 से 7000 रुपए तक का प्रावधान है. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को चार वर्गों में बांटा गया है. स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज के लिए हॉस्टलर्स को 13500 रुपए और डे स्कॉलर्स को 7 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी.

पढ़ें:एससी परिवार के दसवीं पास गरीब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद करेगी स्कॉलरशिप स्कीम: भाजपा नेता

वहीं विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज (डिग्री और डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स) में अध्ययनरत हॉस्टलर्स को 9500 रुपए और डे स्कॉलर्स को 6500 रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी. वहीं, 10वीं कक्षा के बाद किए जाने वाले विभिन्न नॉन डिग्री कोर्सेज के लिए हॉस्टलर्स को 4000 रुपए और डे स्कॉलर्स को 2500 रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति और अन्य स्नातक-स्नातकोत्तर कोर्सेज कर रहे हॉस्टलर्स के लिए 6000 रुपए और डे स्कॉलर्स के लिए 3000 रुपए की स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है.

पढ़ें:सीए कर रहे मेरिट होल्डर और जरूरतमंद छात्रों के लिए 100 करोड़ की स्कॉलरशिप की घोषणा

6 से 10वीं तक के विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप: प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंर्तगत अधिस्वीकृत पत्रकारों के कक्षा 6 से 10वीं में अध्ययनरत बच्चों को स्कॉलरशिप मिलेगी. इसमें एक वर्ष में अधिकतम 10 महीने लगभग 1000 रुपए (100 रुपए प्रतिमाह) की प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाएगी. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में समाज को जागरूक करने में पत्रकारों की महत्ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए उन्हें सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में पत्रकारों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप देने की घोषणा की थी. इसकी क्रियान्विति में राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष से पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए स्वीकृति प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details