जयपुर.प्रदेश में आरक्षण आय सीमा बढ़ाने जैसे कई मुद्दों को लेकर एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग 28 दिसंबर को एक मंच पर आएगा. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में सभी आरक्षित वर्ग सरकार से जुड़े लंबित प्रकरण सामने रख सकेंगे. इसके बाद इन प्रकरणों पर न्याय के लिए आगे की रणनीति तय करेंगे. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश से पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल, दिल्ली से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री बजमन मेहरा सहित राजस्थान सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे.
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजपाल मीणा ने बताया कि महासंघ का 28 दिसंबर को राजस्थान में पहली बार एक बड़ा राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के ऑडिटोरियम में किया जाएगा. इस सम्मेलन में राजस्थान के सभी जिलों के राज्य स्तरीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधि, सदस्य और देश के सभी प्रदेशों से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग एक हजार से ज्यादा सदस्यों के पहुंचने की संभावना है.