राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Shri Radheshwar Mahadev Mandir: यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग हैं विराजमान...11 शिवालय स्थापित - Rajasthan Hindi news

सावन के महीने में छोटी काशी जयपुर भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान है. सावन के पवित्र महीने में जयपुर के शिव मंदिरों में महादेव की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. यहां भगवान भोलेनाथ के सैकड़ों मंदिर मौजूद हैं, जिनमें से एक है खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में स्थित श्री राधेश्वर शिवालय. श्री राधेश्वर महादेव मंदिर (Shri Radheshwar Mahadev Mandir) में दूर दराज से भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. राधेश्वर महादेव मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग विराजमान हैं. यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.

Radheshwar Mahadev Mandir
जयपुर का श्री राधेश्वर शिवालय

By

Published : Aug 9, 2022, 6:03 AM IST

Updated : Aug 9, 2022, 8:58 AM IST

जयपुर. सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है. राजधानी जयपुर में कई शिव मंदिर हैं, जिनमें से एक है श्री राधेश्वर मंदिर. मंदिर में आने वाले भक्तों की मान्यता है कि यहां सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की मुरादें जरूर पूरी होती हैं. सावन के महीने में श्री राधेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. दूरदराज से भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं. राधेश्वर महादेव मंदिर पहाड़ों के बीच खोले के हनुमान मंदिर के शीर्ष पर उत्तर की तरफ मौजूद है.

द्वादश ज्योतिर्लिंग विराजमान:श्री राधेश्वर महादेव मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थापित किए गए हैं. श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग, श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, श्री विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग विराजमान हैं.

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि श्री खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में हनुमान जी के शीर्ष पर विराजे श्री राम जी महाराज के उत्तर की ओर द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय की स्थापना श्री राधेश्वर महादेव मंदिर (Radheshwar Mahadev Mandir) के नाम से की गई थी. राधेश्वर महादेव मंदिर में देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग मौजूद हैं. द्वादश ज्योतिर्लिंग की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. शिवालय में रोजाना पूजा अर्चना की जाती है. भगवान भोलेनाथ का प्रतिदिन जलाभिषेक किया जाता है.

जयपुर का श्री राधेश्वर शिवालय

पढ़ें. अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण ने की थी पूजा...बहती है श्रद्धा की बयार

इसके साथ ही मंदिर में रोजाना सहस्त्रघट होते हैं. बारिश के मौसम में मंदिर के पीछे पानी का झरना बहता है. उन्होंने बताया कि खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में राधेश्वर महादेव मंदिर समेत 11 शिवालय स्थापित हैं. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाता है. चौबे जी महाराज की कल्पना के अनुसार ही सारे मंदिर परिसर का विकास हो रहा है.

राधेश्वर महादेव मंदिर में आने वाले भक्तों का कहना है कि मंदिर में काफी शांति मिलती है. भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के साथ ही भोलेनाथ भक्तों की मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं. भगवान महादेव की सभी भक्तों पर कृपा बनी रहती है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने का काफी विशेष महत्व माना जाता है.

पढ़ें. Devsomnath Mandir Dungarpur : न रेत लगी, न चूना...12वीं सदी का ऐसा मंदिर जो रातों-रात खड़ा हुआ

Last Updated : Aug 9, 2022, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details