जयपुर.राजस्थान के इतिहास में पहली बार एसीबी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसीबी के ही एक उप अधीक्षक को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय की विशेष टीम ने सवाई माधोपुर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसीबी के सवाई माधोपुर प्रभारी उप अधीक्षक भैरूलाल मीणा और जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद को गिरफ्तार किया है.
पढे़ं:उदयपुर में कांस्टेबल ने महिला मित्र के कमरे पर लगाई फांसी
दोनों अधिकारियों से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही आरोपियों के आवास पर सर्च की कार्रवाई भी की जा रही है. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें एसीबी सवाई माधोपुर इकाई के प्रभारी भैरूलाल मीणा द्वारा रिश्वत लेने की बात सामने आई. एसीबी की विशेष टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए भैरूलाल मीणा को उनके दफ्तर में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही रिश्वत राशि देने वाले जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद को भी एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया है.