राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'सवाई जयपुर अवार्ड्स 2020' का होगा वर्चुअल आयोजन, 24 श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार - पुस्तक बबल्स

जयपुर के सिटी पैलेस में गुरुवार को सवाई जयपुर अवार्ड्स 2020 कार्यक्रम का वर्चूअल आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से 24 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. वहीं ब्रिगेडियर एच. एच. महाराजा सवाई भवानी सिंह की जीवन पर आधारित पुस्तक 'बबल्स' का भी विमोचन किया जाएगा.

महाराजा सवाई मानसिंह दिव्तीय म्यूजियम, Sawai Jaipur Awards 2020, सवाई जयपुर अवार्ड्स 2020
सवाई जयपुर अवार्ड्स 2020

By

Published : Oct 22, 2020, 5:26 AM IST

Updated : Oct 22, 2020, 5:44 AM IST

जयपुर.ब्रिगेडियर स्व. एच. एच. महाराजा सवाई भवानी सिंह एमवीसी ऑफ जयपुर के स्मरणोत्सव के अवसर पर गुरुवार की शाम को प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार समारोह सवाई जयपुर अवार्ड 2020 का आयोजन किया जाएगा. इस साल कोरोना संक्रमण के कारण यह आयोजन वर्चुअल किया जाएगा.

बता दें कि महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से दिए जाने वाले ये पुरस्कार 24 श्रेणियों में होंगे. यह पुरस्कार वर्चुअल रूप से जयपुर के सिटी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में मानवता की सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, परंपरागत शल्प क्षेत्र आदि विभिन्न श्रेणियों में दिए जाएंगे. इन पुरस्कारों के तहत 31,000 हजार रुपए नगद, शॉल, सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में रखी रजत कलश की प्रतिकृति, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान किए जाएंगे.

ये पढ़ें:अब 'ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट' पर बनेगी आवासन मंडल की सभी बिल्डिंग

वहीं म्यूजियम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वर्चुअली सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा. पुरस्कार समारोह के दौरान पूर्व राजमाता पद्मिनी देवी और पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी की ओर से एच. एच. महाराजा सवाई भवानी सिंह पर पुस्तक 'बबल्स' का भी विमोचन किया जाएगा. जयपुर के ब्रिगेडियर एच. एच. महाराजा सवाई भवानी सिंह युद्ध नायक, प्रतिष्ठित पोलो खिलाड़ी, डिप्लोमेट समाज के सम्मानित नेता, सक्षम प्रशासक, प्यार करने वाले पारिवारिक व्यक्ति और उनके मित्र उन्हें 'बबल्स' के नाम से जानते थे.

ये पढ़ें:राज्य सरकार तक पहुंचा RU कैंपस में शिक्षकों और रजिस्ट्रार का विवाद, बनी कमेटी

बता दें कि यह आधिकारिक जीवनी महाराजा सवाई भवानी सिंह के बहुआयामी व्यक्तित्व की एक झलक प्रस्तुत करती है,जो ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित की गई है. जिसको उन्होंने अपने पिता के नाम पर स्थापित किया था. यह पुस्तक उन लोगों की यादों को फिर से ताजा करेगी जो महाराजा को व्यक्तिगत रुप से जानते थे. साथ ही जयपुर के हालिया इतिहास के बारे में अधिक जानने के लिए युवाओं को प्रेरित भी करेगी.

Last Updated : Oct 22, 2020, 5:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details