राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सवाई जयपुर अवार्ड्स- 2019: 24 श्रेणी में दिए गए अवार्ड, फेमिना मिस इंडियां 'सुमन राव' भी शामिल - jaipur news

जयपुर सिटी पैलेस में 'सवाई जयपुर अवार्ड 2019' का आयोजन हुआ. इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 29 विभूतियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर राजमाता पद्मिनी देवी, सांसद दीया कुमारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Sawai Jaipur Awards 2019, जयपुर जयपुर सिटी पैलेस, फेमिना मिस इंडिया

By

Published : Oct 22, 2019, 9:44 PM IST

जयपुर.सिटी पैलेस की प्रीतम निवास प्रांगण में वार्षिक पुरस्कार समारोह 'सवाई जयपुर अवार्ड 2019' का आयोजन हुआ. महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह में 24 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए.

जयपुर सिटी पैलेस में 'सवाई जयपुर अवार्ड 2019' का आयोजन

बता दें कि मानव सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, परंपरागत शिल्प आदि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 29 विभूतियों को 'सवाई जयपुर अवार्ड 2019' सम्मान से नवाजा गया. साथ ही पुरस्कार स्वरुप 31 हजार रुपये, शॉल, सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में रखी रजत कलश की प्रतिकृति (गंगाजल), प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान किए गए. वहीं कार्यक्रम में राजमाता पद्मिनी देवी, दीया कुमारी साधु संत, महंत और धर्मगुरुओं सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं. स्पेशल रिपोर्ट: डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी पर असमंजस की स्थिति, चिकित्सा मुख्यालय और SMS अस्पताल की अगल-अलग रिपोर्ट

इनको किया गया सम्मानित -

  • 'राजा पजवान देव अवार्ड' चिकित्सा के क्षेत्र में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी
  • 'राजमाता गायत्री देवी अवार्ड' महिला उत्कृष्टता के लिए- डॉ. सरयू विनोद दोषी
  • 'महाराजा सवाई भवानी सिंह अवॉर्ड' व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए- जे मोहन को कंस्ट्रक्शंस
  • 'राजमाता पद्मिनी देवी अवार्ड' उत्कृष्ट अनुशासित सेवाएं प्रदान करने के लिए- जॉस्पिन, सतवीर सिंह और रानी
  • 'राजकुमारी दीया कुमारी अवार्ड' किसी भी क्षेत्र विशेष में वूमेन अचीवर- सुमन राव
  • 'महाराजा सवाई पदनाम सिंह अवॉर्ड' स्पोर्ट्स के यंग अचीवर- कुलदीप राठौर

वहीं 'प्रिंसेस गौरवी कुमारी अवार्ड' महत्वपूर्ण सोशल इंपैक्ट के लिए स्टार्टअप इनोवेशन और अविष्कार करने के लिए रूमा देवी को उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details