राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 135वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस का संविधान बचाओ-भारत बचाओ पैदल मार्च आज - jaipur news

देश के खराब आर्थिक हालात, एनआरसी ओर सीएए के विरोध में कांग्रेस का संविधान बचाओ-भारत बचाओ पैदल मार्च जयपुर में शनिवार को निकाला जाएगा. जिसमें गहलोत, पायलट,  पाण्डे के साथ कई पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहेंगे.

jaipur news, जयपुर न्यूज
जयपुर में शनिवार को कांग्रेस निकलेगी भारत बचाओ संविधान बचाओ पैदल मार्च

By

Published : Dec 27, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 7:46 AM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस अपने 135 वें स्थापना दिवस पर जयपुर शहर में शनिवार को पैदल मार्च निकालने जा रही है. इसके लिए कांग्रेस तैयारियों में जूटी हुई है. शुक्रवार को राजधानी जयपुर में इसे लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने तैयारियों को जायजा लिया.

जयपुर में शनिवार को कांग्रेस निकलेगी भारत बचाओ संविधान बचाओ पैदल मार्च

पैदल मार्च कांग्रेस के 135 वें स्थापना दिवस पर जयपुर के शहीद स्मारक से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक निकाला जायेगा, जिसमें राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान कांग्रेस के संगठन प्रभारी अविनाश पाण्डे प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों समेत मंत्री और विधायक भी मौजुद रहेंगे.

पढ़ें- मेरे नारे मत लगाओ भैया, मेरी ना कोई दौड़ है और ना ही किसी से होड़ हैः सतीश पूनिया

कल होने वाले मार्च के लिए संख्याबल लाने की जिम्मेदारी जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण को सौंपी गयी है. गौरतलब है कि देश की आर्थिक हालातों और एनआरसी सीएए कानून के विरोध में कांग्रेस का ये पैदल मार्च निकाला जा रहा है, जो सभी प्रदेशों की राजधानी में निकाला जायेगा, हालांकी पहले ये मार्च सूबह 8 बजे निकाला जाना था लेकिन, अब इसके समय में परिवर्तन कर इसे 10 बजे कर दिया गया है. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस के स्थापना दिवस पर झण्डा रोहन भी किया जायेगा.

Last Updated : Dec 28, 2019, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details