राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनीति में नहीं होता कोई रिटायर, फिर भी कोशिश युवाओं को मिले मौकाः सतीश पूनिया - जयपुर की खबर

संगठनात्मक चुनाव के बाद अब टीम सतीश पूनिया में भी उम्र फेक्टर नजर आएगा . युवा और महिला मोर्चा में अपेक्षाकृत युवा नेताओं को तरजीह मिलेगी.

युवाओं को मिलेगा मौका, satish puniya
युवाओं को मिलेगा मौका

By

Published : Jan 12, 2020, 1:56 PM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के बाद सतीश पूनिया अपनी नई प्रदेश टीम बनाने में जुटे हैं. नई टीम में कितने नए और युवा चेहरे होंगे इसका अबतक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जिस तरह संगठन चुनाव में कम उम्र के नेताओं को तवज्जो दी गई, ठीक उसी तरह टीम सतीश पूनिया में भी इसका असर नजर आएगा.

युवाओं को मिलेगा मौका

पूनिया ने साफ कर दिया है, कि अगली टीम पूरी तरह नौजवान ही दिखेगी. हालांकि पुनिया ने मोर्चा को लेकर उम्र का कोई मापदंड तय नहीं किया, लेकिन यह जरूर साफ कर दिया, कि मोर्चे में शामिल पदाधिकारियों की आयु आदर्श हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. मतलब 35 वर्ष तक की औसत आयु इस बार भाजपा युवा मोर्चा में नजर आएगी.

पढ़ें. खुद भाजपा नेता ही जागरुक नहीं! CAA को बताया नागरिकता सुरक्षा बिल

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार राजनीति में कोई भी कभी बूढ़ा नहीं होता और रिटायरमेंट तो लेना ही नहीं चाहता. पुनिया ने कहा, कि काम में सक्रियता और जोश के चलते ही अधिक उम्र के कई नेता भी पार्टी में सक्रिय हैं और उनके अनुभव का लाभ भी नई टीम को मिलना ही चाहिए. मतलब साफ है, कि पूनिया युवा मोर्चा में भले ही नौजवानों को तवज्जो दें, लेकिन प्रदेश की प्रमुख टीम में युवा के जोश और बुजुर्गों के अनुभव का पूरा लाभ लेने के लिए उनका समायोजन किया जाएगा. माना जा रहा है, कि इस माह के अंत तक पूनिया अपनी टीम के लिए पहले फेज में कुछ नाम घोषित कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details