जयपुर.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वर्चुअल बैठक की. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को कोरोना प्रबंधन और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न सुझाव दिए.
पूनियां ने सुझाव देते हुए कहा कि, सरकार अस्पतालों की बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा करके उसकी पूर्ति सुनिश्चित करें. विशेषकर जांच उपकरण और ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई हो. ये महामारी मनोविज्ञान से जुड़ी हुई है, इसलिए जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाया जाए.
पिछले दिनों 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया था कि मुख्यमंत्री स्वयं उपखण्ड स्तर तक माॅनिटरिंग करेंगे तो निचले स्तर के अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा. जिसके सकारात्मक परिणाम आएंगे. साथ ही एसडीआरएफ राज्य आपदा प्रबंधन का 35 की बजाय अब 50 प्रतिशत खर्च किया जा सकेगा. ऐसे में सरकार को इसकी कार्ययोजना बननी चाहिए.