राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रियंका जी अब एक पत्र बिजली, स्कूल फीस माफी का अशोक गहलोत जी को भी लिख दो: सतीश पूनिया - rajaasthan bjp

उत्तर प्रदेश में बसों को लेकर सियासत के बीच राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर प्रियंका गांधी पर तंज कसा है. पूनिया ने ट्वीट में लिखा कि, एक पत्र बिजली बिल और स्कूल फीस माफी का अशोक गहलोत जी को भी लिख दो.

सतीश पूनिया ट्वीट,  राजस्थान न्यूज  Satish punia tweet, priyanka gandhi, rajasthan bjp
सतीश पूनिया ट्वीट

By

Published : May 22, 2020, 11:18 PM IST

जयपुर.उत्तर प्रदेश में बस पॉलिटिक्स से गरमाई सियासत अब राजस्थान में बिजली पानी की बिल माफी तक पहुंच गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को ट्वीट पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर एक बार फिर सियासी हमला बोला है. पूनिया ने ट्वीट के जरिए लिखा कि प्रियंका जी अब एक पत्र अशोक गहलोत जी को भी लिख दो. बिजली और स्कूल फीस माफी को लेकर, केवल 3 महीने का माफ करवा दो.

ये पढ़ें:पूनिया का पायलट पर पलटवार, कहा- संकट के समय प्रदेश कांग्रेस नेता दिल्ली दरबार को खुश करने में जुटे

ट्वीट में उन्होंने उत्तर प्रदेश में मीडिया में छपी प्रियंका गांधी के योगी सरकार से बिजली के बिल माफ करने की मांग से जुड़ी खबर की कटिंग भी लगाई है. साथ ही राजस्थान में 31 मई के बाद बिजली के बिल नहीं भरने वालों पर पेनल्टी लगाकर कनेक्शन काटे जाने से जुड़ी खबर की कटिंग भी पोस्ट की गई.

ये पढ़ें:श्रमिक बसों का एक रुपया भी नहीं लिया, 36 लाख का बिल भी यूपी परिवहन निगम की ओर से मांगा गया थाः खाचरियावास

इस ट्वीट के जरिए पूनिया ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का ध्यान राजस्थान सरकार से भाजपा की ओर से की जा रही बिजली, पानी के बिलों को माफ करने की मांग की तरफ आकर्षित किया. क्योंकि अब कुछ इसी तरह की मांग प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की भाजपा शासित योगी सरकार से भी कर रही है. लिहाजा पूनिया ने इस ट्वीट के जरिए प्रियंका गांधी से राजस्थान की कांग्रेस सरकार से भी इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम उठाए जाने को लेकर तंज कसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details