जयपुर.नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जयपुर के शहीद स्मारक में चल रहे धरने प्रदर्शन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पहुंचने और इसे शाहीनबाग कहने पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री की ओर से शहीद स्मारक को शाहीन बाग कहना शहीदों का अपमान बताया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद पर रहते हुए, इस प्रकार का बयान देना ना केवल अशोभनीय है, बल्कि उनके पद की गरिमा के खिलाफ भी है. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने यह भी आरोप लगाया कि जयपुर के शहीद स्मारक में जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें इस तरह के कामों के लिए फंडिंग पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) नामक संगठन से की जा रही है. जिसके कहीं ना कहीं तार सिमी से भी जुड़े हैं.