जयपुर. भाजपा के संगठन महापर्व के तहत चल रहा सदस्यता अभियान की अवधि में हुए बदलाव की जानकारी देते हुए अभियान के प्रांत संयोजक सतीश पूनिया ने कहा कि इस दौरान 16 से 20 अगस्त के बीच सांसद और विधायक भी इसमें जी-जान से जुटेंगे. उन्होंने राजस्थान में अब तक 33 लाख से अधिक नए सदस्य बनाए जाने का दावा किया.
राजस्थान में अब तक 33 लाख 48 हजार 993 नए सदस्य बने...
प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान में अब तक पार्टी ने 33 लाख 48 हजार 993 नए सदस्य बनाए है. उम्मीद है कि 20 अगस्त तक यह आंकड़ा 40 लाख के करीब पहुंच जाएगा. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया के अनुसार 16 से 20 अगस्त के बीच पार्टी के सभी सांसद और विधायक भी इस अभियान में जुटेंगे.