जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू हुए सतीश पूनिया ने कहा कि मैं ना तो कोई ज्योतिषी हूं और ना ही कोई भविष्यवक्ता, लेकिन एक आम राजनेता के तौर पर जो कुछ देखता और महसूस करता हूं, उससे इस बात का आभास होने लगा है.
पूनिया ने इसके पीछे तर्क भी दिया और कहा कि कांग्रेस में दो धड़े साफ तौर पर दिखाई देते हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के अनुसार विधायक और मंत्रियों में यही खेमेबाजी और अंतर्विरोध के चलते सरकार अब तक निकाय चुनाव में यह तय नहीं कर पाई कि निकाय प्रमुख का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा या अप्रत्यक्ष बनाने से.