राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM को लिखे पत्र के मामले में बोले पूनिया, 'CM इतने कमजोर कि अब ले रहे चिट्ठियों का सहारा' - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे जाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इतने कमजोर हो गए हैं कि चिट्ठियों का सहारा लेने लगे हैं.

statement of Satish Poonia, Ashok Gehlot letter to PM Modi
सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

By

Published : Dec 30, 2020, 3:22 PM IST

जयपुर.प्रदेश में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र पर भले ही पीएम मोदी का जवाब ना आया हो, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने इस मामले में भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अब इतने कमजोर हो चुके हैं कि चिट्ठियों का सहारा लेने लगे हैं.

सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म होने का सुझाव दिया था, लेकिन उस काम में राहुल गांधी समेत अन्य लोग लगे हुए हैं. उनके अनुसार आज देश में कांग्रेस के विचार का अंत हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीयकृत और व्यवसायिक व भूमि विकास बैंकों के कर्ज माफ करने के लिए पत्र लिखा, लेकिन जब यह काम प्रधानमंत्री को ही करना था तो फिर कांग्रेस के नेता क्यों पंचायती करते हैं.

पढ़ें-कमजोर परफॉर्मेंस वाले नेताओं का बनेगा रिपोर्ट कार्ड, जयपुर संभाग में पदाधिकारियों संग बैठक कर की चर्चा

पूनिया ने यह भी कहा कि 50 साल से अधिक तक कांग्रेस ने राज किया, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने केवल झूठ बोलने का ही काम किया और मौजूदा सरकार में तो भ्रष्टाचार का सारा रिकॉर्ड भी टूट गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ही कहा था कि 10 दिन में राजस्थान के किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ कर देंगे तो फिर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री को क्यों पत्र लिखते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों के साथ ही मजाक किया है और किसानों के साथ भी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details