जयपुर.प्रदेश में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र पर भले ही पीएम मोदी का जवाब ना आया हो, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने इस मामले में भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अब इतने कमजोर हो चुके हैं कि चिट्ठियों का सहारा लेने लगे हैं.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म होने का सुझाव दिया था, लेकिन उस काम में राहुल गांधी समेत अन्य लोग लगे हुए हैं. उनके अनुसार आज देश में कांग्रेस के विचार का अंत हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीयकृत और व्यवसायिक व भूमि विकास बैंकों के कर्ज माफ करने के लिए पत्र लिखा, लेकिन जब यह काम प्रधानमंत्री को ही करना था तो फिर कांग्रेस के नेता क्यों पंचायती करते हैं.