जयपुर.नगर निगम के चुनावी रण के बीच आ रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के जन्मदिवस को पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ मनाने की तैयारी में जुटे हैं. 24 अक्टूबर को जन्म दिवस के मौके पर जहां 1 लाख यूनिट रक्तदान का संकल्प पत्र बनाए जाने का लक्ष्य है. वहीं, पूरे प्रदेश भर में 11 लाख पौधरोपण करने की तैयारी भी है. पार्टी ने इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी युवा मोर्चा को सौंपी है.
युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर ने बताया कि 24 अक्टूबर को डॉक्टर सतीश पूनिया का 56वां जन्म दिवस है. लिहाजा इस मौके पर छप्पन प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बुधवार को इसी कड़ी में बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर के नेतृत्व में मोबाइल ऐप का प्रदर्शन किया गया.
पार्टी मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री मधु कुमावत समेत बड़ी संख्या में युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. युवा मोर्चा सतीश पूनिया से जुड़े इस मोबाइल ऐप को मंडल स्तर पर आम कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर डाउनलोड करवाएगा.