राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूनिया ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को लिखा पत्र, आमेर में टीकाकरण केंद्र शुरू करने की मांग - Jaipur News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर आमेर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र शुरू करने की मांग की है.

Rajasthan BJP News,  Jaipur News
पूनिया ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को लिखा पत्र

By

Published : May 17, 2021, 11:07 PM IST

जयपुर.कोरोना महामारी के इस दौर में भाजपा नेताओं में लेटर पॉलिटिक्स सिर चढ़कर बोल रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को पहले मुख्यमंत्री को और फिर बाद में स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा. स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र के जरिए पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए एक भी टीकाकरण केन्द्र नहीं होने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में ध्यान आकर्षित किया.

पूनिया ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को लिखा पत्र

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी 10 लाख मास्क वितरित...वर्चुअल बैठक में CM गहलोत का संदेश- सभी मिलकर करें काम

पूनिया ने रघु शर्मा को लिखे पत्र में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी (कोविड-19) से बचाव एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु पूरे देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है. जिसके अंतर्गत प्रथमतया 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है और अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है.

पत्र में उन्होंने लिखा कि आमेर विधानसभा क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए एक भी टीकाकरण केन्द्र नहीं बनाया गया है. इसके कारण इस वर्ग के लोगों को टीककारण के लिए अन्यत्र स्थानों पर जाना पड़ रहा है, जिसके कारण इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पूनिया ने रघु शर्मा से मांग की है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए पंचायत समिति आमेर एवं पंचायत समिति जालसू में एक-एक टीकाकरण केन्द्र बनाया जाए. साथ ही आमेर शहर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमेर को टीकाकरण का केन्द्र बनाया जाए. इससे स्थानीय निवासियों को राहत मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details