जयपुर.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को विधानसभा क्षेत्र आमेर के राजकीय विद्यालयों रा.उ.मा.वि पीली की तलाई, आमेर और रा.उ.प्रा.वि कुंडा, आमेर में कक्षा कक्ष, शौचालयों और अन्य आधारभूत सरंचना निर्माण के संबंध में पत्र लिखा है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उक्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा कक्ष, शौचालयों और अन्य आधारभूत सरंचना निर्माण कराये जाने की कार्रवाई कराने का श्रम करावें. सतीश पूनिया ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भी पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने विधानसभा क्षेत्र आमेर की ग्राम पंचायत राजावास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की मांग की है.
सतीश पूनिया ने शिक्षा मंत्री को पत्र में लिखा है कि, आमेर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में कक्षा कक्षों, शौचालयों, जीर्णशीर्ण कक्षों के पुर्ननिर्माण और अन्य आधारभूत निर्माण हेतु प्रधानाचार्यों से पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनकी छायाप्रति पत्र के साथ संलग्न कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भिजवा रहा हूं.